बेरीनाग/हरिद्वार/लक्सर: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिणाम घोषित हो चुका है. बेरीनाग क्षेत्र से एक बार फिर हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी का दबदबा देखने को मिला. हाईस्कूल में चार छात्र-छात्राओं ने मेरिट में स्थान बनाया है. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के हाईस्कूल के 3 छात्रों ने प्रदेश में 9वां, 11वां और 22 वां स्थान हासिल किया है. उधर, लक्सर क्षेत्र के चार छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है.
हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के 4 छात्र निकले होनहार: हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. जिले के मेरिट लिस्ट टॉप 10 में भी रहे. हाईस्कूल में एशिता खाती की 11वी रैंक, निहारिका जोशी की 15वीं रैंक, दिव्यम कोहली 24वीं रैंक और लावन्या शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए.हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी पिछले डेढ़ दशक से लगातार प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाया हुआ है, जिस पर लगातार सरकार की ओर से ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है. हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छात्रों ने किया कमाल: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के हाईस्कूल के 3 छात्रों ने प्रदेश में 9वां, 11वां और 22 वां स्थान हासिल किया है.जिसके तहत साहिल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है. साहिल ने 500 में 487 अंक हासिल किए हैं. वो इस उपलब्धि का श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर को देना चाहता है.
एमबीबीएस कर सर्जन बनना चाहता है. उसके पिता स्टेशन पर कुली का काम करते हैं. जबकि, उसकी मां हाउसवाइफ हैं. साहिल का मानना है कि उसे पढ़ाई में परेशानी तो आती है, लेकिन टीचर्स और माता-पिता उसे बहुत मोटिवेट करते हैं.दीक्षा ने हाईस्कूल में 11वां स्थान प्रदेश में हासिल किया है. दीक्षा ने 500 में 485 नंबर लाए हैं. वो बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. उनके पिता एक कंपनी में कार्य करते हैं. जबकि, माता हाउसवाइफ हैं. सामान्य परिवार का होने और एक ही कमरे में रहने के चलते पढ़ाई में थोड़ी मुश्किल तो आती है.अनमोल का कहना है कि वो हाईस्कूल का छात्र है. उसने प्रदेश में 22 वां स्थान हासिल किया है. उसने 94.8 प्रतिशत अंक लाए हैं. इस उपलब्धि के लिए गुरु और माता-पिता ने सहायता की है. अनमोल पीएचडी कर प्रोफेसर बनना चाहता है.
लक्सर क्षेत्र के चार छात्रों ने मारी बाजी: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस बार लक्सर क्षेत्र के चार छात्र-छात्राओं ने मेरिट में स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट की छात्रा इलमा ने 457 अंक हासिल कर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 21वां स्थान हासिल किया. इलमा के पिता फुरकान अली ठेकेदार का कार्य करते हैं. इलमा आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. इसके अलावा हाईस्कूल के छात्र अक्षांश यादव ने हाईस्कूल परीक्षा में 480 अंक लाकर कर मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान हासिल किया है. अक्षांश के पिता स्थानीय फैक्ट्री में काम करते हैं. अक्षांश आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. लक्सर निवासी सार्थक वर्मा ने 478 अंक लाकर मेरिट में 18वां और राशि अग्रवाल ने 474 अंक लाकर मेरिट में 21वां स्थान प्राप्त किया है. सार्थक वर्मा डॉक्टर बनना चाहता है. जबकि, राशि अग्रवाल का सपना आईपीएस बनकर देश की सेवा करना है.