ऋषिकेश। वर्ल्ड ट्रॉमा सप्ताह के तहत एम्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। वर्ल्ड ट्रॉमा सप्ताह के तहत एम्स में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ पर निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है। यह न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में एकजुटता और करुणा का प्रतीक भी है। एम्स ऋषिकेश समाज के स्वास्थ्य और आपात सेवाओं को सशक्त बनाने हेतु निरंतर प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल, ब्लड बैंक सदस्य डॉ. दलजीतकौर, डॉ. आशीष जैन, डॉ. रूबी कटारिया, डॉ. नीरज कुमार एवं मुख्य नर्सिंग अधिकारी डॉ. अनीता रानी आदि मौजूद रहे।
शिविर में 40 यूनिट हुआ रक्तदान
RELATED ARTICLES