Tuesday, October 21, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्ड2019 राशनकार्डों में से 430 जांच में मिले अपात्र

2019 राशनकार्डों में से 430 जांच में मिले अपात्र

काशीपुर। उपद्रव प्रभावित क्षेत्र अल्ली खां के अलावा अब थाना साबिक क्षेत्र में भी खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशनकार्ड सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। 23 सितंबर से शुरू हुई सत्यापन कार्यवाही में दस अक्तूबर तक 2019 राशनकार्ड में से 430 कार्ड अपात्र पाए गए हैं। विभाग ने अपात्र कार्डधारकों को नोटिस जारी किया गया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशुतोष भट्ट ने बताया अल्ली खां क्षेत्र में उपद्रव के बाद 23 सितंबर से राशनकार्ड सत्यापन का कार्य शुरू किया गया था। अल्ली खां व थाना साबिक मोहल्ले में 11 दिन की राशनकार्ड सत्यापन में 2019 राशनकार्ड में से 430 अपात्र पाए गए हैं। बताया कि नौ व 10 अक्तूबर को 23 राशन कार्ड अपात्र पाए गए हैं। संबंधित राशनकार्ड धारक को 15 दिन का नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। जवाब स्पष्ट नहीं होने पर राशनकार्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments