किच्छा। तहसीलदार की अगुआई में गई टीम ने कृषि विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। टीम ने 440 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान वहां रह रहे लोगों से टीम की काफी नोंकझोक भी हुई थी।लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह के निकट कृषि विभाग का 440 वर्गमीटर का भूखंड है। इस जगह से वर्ष 2019 में अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन इस जमीन पर फिर से अतिक्रमण हो गया था। शनिवार की सुबह तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ टीम पहुंची।
इस दौरान राजस्व विभाग के लोगों ने नापतोल कर सरकारी भूमि पर निशान लगा दिया गया। टीम ने वहां रह रहे लोगों को सामान निकालने के लिये मोहलत दी। छह दुकानों के मालिकों ने अपनी दुकानों को खाली कर दिया तो जेसीबी ने निर्माण ढहाना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां रह रहे लोगों ने दो दिन की मोहलत मांगी लेकिन टीम ने उनकी एक ना सुनी। इस पर मकानस्वामी ने सामान खाली कर दिया। इसके बाद टीम ने सारे अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। वहां पर कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय समेत कई मौजूद रहे।