Saturday, December 20, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेश50 लाख करवाए जमा ऐसे चल रहा था पूरा खेल पटाखा कारोबारियों...

50 लाख करवाए जमा ऐसे चल रहा था पूरा खेल पटाखा कारोबारियों से पकड़ी तीन करोड़ की जीएसटी चोरी

दिवाली से पहले राज्यकर विभाग ने मुरादाबाद सहित तीन जनपदों में पटाखा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है। अधिकारियों का कहना है कि तीनों कारोबारियों ने तत्काल 50 लाख रुपये जमा करवा दिए हैं।अभी जांच जारी है। दिवाली के मद्देनजर पटाखों की बिक्री दुकानदारों को शुरू हो गई है। त्योहार के लिए कारोबारियों ने बड़ी मात्रा में पटाखा स्टॉक किया है। ज्यादातर कारोबारियों ने चेन्नई से पटाखे आदि मंगवाए हैं।बुधवार को राज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीमों ने मुरादाबाद के नूरपुर मोहम्मदपुर बस्तौर संभल रोड, संभल जनपद के चंदौसी में और बिजनौर के नजीमाबाद में पटाखे की गोदामों पर छापा मारा। तीनों ही थोक कारोबारी हैं।

राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 2 आरए सेठ ने बताया कि कारोबारियों का पंजीकरण सही है। इन्होंने बोगस फर्मों से खरीद नहीं की है। लेकिन गड़बड़ी स्टॉक और बिक्री में की है। पटाखा कारोबारियों के यहां गोदाम में स्टॉक कम दिखाया, जबकि अधिक माल की बिक्री की।इसके अलावा बिक्री की कीमतों में भी गड़बड़ी की है। प्रारंभिक जांच में तीन करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। विभाग ने मौके पर ही 50 लाख रुपये का कर वसूल किया। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त ग्रेड वन अशोक कुमार सिंह ने पहले डाटा का आंकलन किया।इसके बाद गड़बड़ी मिलने पर उनके निर्देश पर ही छापा मारा है। एक साथ तीनों स्थानों पर दबिश दी, जहां बड़ी अनियमितताएं पाई गईं।

22 अधिकारी रहे शामिल
आरके सेठ के अनुसार छापा मारने वाली टीमों में 22 अधिकारी शामिल रहे। बुधवार दोपहर अधिकारियों ने पुलिस बल को साथ लेकर कार्रवाई की। अभी तीनों ही स्थानों पर जांच जारी है। बृहस्पतिवार दोपहर तक कार्रवाई की स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments