Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डलिंग जांच की सूचना पर 50 हजार ओर आरोपी को पकड़वाने पर...

लिंग जांच की सूचना पर 50 हजार ओर आरोपी को पकड़वाने पर 1.50 लाख का इनाम

प्रसव पूर्व लिंग जांच करने वाले केंद्रों की सूचना देने वाले को 50 हजार और केंद्र संचालकों, चिकित्सकों को पकड़ने में मदद करने वाली महिलाओं को 1.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस बार के बजट में देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के लिए इंफॉर्मर रिवॉर्ड स्कीम आई है। लिंगानुपात में सुधार के लिए भारत सरकार की ओर से दो-दो लाख रुपये की धनराशि दी गई है, इससे पहले सिर्फ 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाती थी। यह जानकारी एसीएमओ डॉ. दिनेश चौहान ने दी।

पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में हुई। इसमें जनपद देहरादून में संचालित एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं इमेजिंग केंद्रों के पंजीकरण, शिकायत आदि पर चर्चा की गई। झरना कमठान ने निर्देश दिए कि नियमित रूप से इमेजिंग सेंटर की मॉनीटरिंग कर पीएनडीटी एक्ट का पालन किया जाए। निर्देश दिए गए कि लिंग जांच की सूचना देने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का प्रचार प्रसार करें। एसीएमओ पीएनडीटी डॉ. दिनेश चौहान की ओर से जिले में केंद्रों के नए पंजीकरण, नवीनीकरण, निरस्तीकरण और निरीक्षण की जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने भी विचार रखे। बैठक में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी डिमरी, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट जेपी नौटियाल, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू तोमर, जिला पीएनडीटी समन्वयक ममता बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments