शिविर में कृष्णा मेडिकल सेंटर इंदर रोड डालनवाला के पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने फाइब्रोस्कैन, बोन डेंसिटी टेस्ट, ब्लड शुगर, ईसीजी और ब्लड प्रेशर आदि की जांच की। शिविर में निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। आईजी गढ़वाल ने कहा कि पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। शिविर में आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल और एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने भी चिकित्सकों से परामर्श लिया और विभिन्न जांच कराईं। पुलिस लाइन में निशुल्क चिकित्सा व स्वाथ्य जांच शिविर में 500 पुलिसकर्मियों और उनके परिवारवालों की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने किया।
500 पुलिसकर्मियों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच
RELATED ARTICLES