सुभारती अस्पताल के सहयोग से दून ग्लोबल स्कूल, जमनपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 500 छात्र-छात्राओं की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई। डॉ. अर्पणा और डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच की। छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए जरूरी टिप्स भी दिए। विद्यालय के चेयरमैन इमरान खान ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। जब शरीर स्वस्थ होगा, तभी मस्तिष्क पूर्ण रूप से विकास करेगा। सभी छात्र संतुलित भोजन, पर्याप्त नींद और अनुशासित दिनचर्या अपनाएं। सुभारती अस्पताल की चिकित्सकीय टीम का आभार जताया। इस मौके पर डॉ. वीडी सेमवाल, डॉ. प्रीतिका, डॉ. अर्चना, डॉ. मुकेश, डॉ. जमाल मिर्जा, अमित चमोली आदि उपस्थित रहे।
500 छात्रों ने कराई निशुल्क स्वास्थ्य जांच
RELATED ARTICLES