भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को आयोजित पीपिंग सेरेमनी में स्पेशल लिस्ट-38 कोर्स के 56 अफसर कैडेट पास आउट हुए। समारोह में कैडेटों को स्टार पहनाकर अधिकारी पद पर कमीशन दिया गया। कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नगेंद्र सिंह ने कैडेटों को बधाई देते हुए कहा, भारतीय सेना की प्रतिष्ठा उन्हीं मूल्यों से कायम है, जिन्हें यह अकादमी व्यवसायिकता, ईमानदारी और राष्ट्र सेवा सिखाती है। कहा, बदलाव के इस दौर में नए अधिकारी सेना के संचालन, नेतृत्व और मनोबल को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जूनियर अंडर ऑफिसर कुलबीर कुमार और अफसर कैडेट अनंत पांडे क्रमश: कमांडेंट स्वर्ण पदक और रजत पदक के लिए चुने गए।
स्टार पहनाकर अधिकारी पद पर दिया गया कमीशन आईएमए से पास आउट हुए स्पेशल लिस्ट के 56 अफसर
RELATED ARTICLES







