Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरजापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप

जापान के बोनिन द्वीप समूह या ओगासावारा द्वीप समूह में शनिवार को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया. देश की मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा स्थानीय समयानुसार शाम 5.36 बजे भूकंप आया. भूकंप का केंद्र, द्वीपों के पश्चिमी तट पर टोक्यो से लगभग 875 किमी दक्षिण में 27.9 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 140.0 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था. मध्य टोक्यो में भी हल्के झटके महसूस किए गए. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इससे पहले 13 अप्रैल को चीन के ज़िजांग स्वायत्त क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. यह भूकंप अली प्रीफेक्चर के रुतोग काउंटी में आया. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.44 बजे आया. भूकंप का केंद्र रबांग टाउनशिप में था, जो रूटोग की काउंटी सीट से 197 किमी दूर और पड़ोसी गेगी काउंटी की काउंटी सीट से 146 किमी दूर है. नौ अप्रैल को इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पश्चिमी पापुआ में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह देश है जो रिंग ऑफ फायर के साथ स्थित है, इस कारण यहां भूकंप का खतरा बना रहता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments