इक्फाई विश्वविद्यालय में 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें तकनीकी, कानून और बीएड में पढ़ाई पूरी कर चुके कुल 649 छात्रों को स्नातक, परास्नातक और 14 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां प्रदान की गईं। विवि के मैनेजमेंट विभाग में 144, विधि विभाग में 405, इंजीनियरिंग विभाग में 43 और बीएड विभाग में कुल 71 छात्रों को डिग्रियां दी गई। इसके साथ ही 10 छात्रों को गोल्ड, दस छात्रों को सिल्वर एवं ब्रांज मेडल से सम्मानित किया।
शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. उदय बी देसाई ने किया। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि छात्र सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें टेक्नोलॉजी के दौर में अपना भविष्य निर्मित करने का अवसर मिला है। कहा कि आज टेक्नोलॉजी ने संभावनाओं के अनगिनत द्वार खोले हैं और युवा ही इस देश को विकास की नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे।उन्होंने छात्रों को काफी प्रोत्साहित किया और उन्हें समाज के गरीबों एवं वंचितों को साथ लेकर चलने का संदेश भी दिया। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानसिक रूप से पूरी उम्र छात्र रहकर सीखते रहना चाहिए। इस मौके पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. रमेश चंद्र रमोला सहित आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।