काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां में रविवार रात आई लव मोहम्मद जुलूस रोकने पर बवाल के बाद सोमवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया। नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कराकर सड़क से अवैध कब्जा हटाया। सड़क के दोनों ओर करीब 70 दुकानें प्रशासन की टीम ने हटा दीं। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध 12 संरचनाओं का नियमानुसार चालान किया। वहीं, नगर निगम क्षेत्र में अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस ने मोहल्ला अल्ली खां में सयुंक्त रूप से कार्रवाई की।जनाधार केंद्र संचालित न करने पर एक केंद्र की आईडी निरस्त करने की संस्तुति की गई। नगर निगम ने निगम की नाली पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और ट्रेड लाइसेंस न पाए जाने पर 16,000 रुपये का चालान किया गया है। एक बेकरी में प्रदूषण के मानक पूर्ण न करने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की।
नाबालिगों को आगे कर फिजा बिगाड़ने का किया था प्रयास
पुलिस के अनुसार मेयर का चुनाव लड़ चुके नदीम अख्तर ने अपने समुदाय के बच्चों को आई लव मोहम्मद के नाम पर उत्तेजक नारेबाजी करने और जुलूस निकालने के लिए भड़काया था। क्षेत्र में चर्चा है कि नदीम अख्तर ने इस जुलूस को निकालने के लिए दर्जनों नाबालिग युवकों को आर्थिक सहायता भी दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है इन युवकों का लक्ष्य महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता काम आई।