चार दिन के सार्वजनिक अवकाश के बाद पांचवें दिन उप जिला अस्पताल विकासनगर में ओपीडी सेवाएं बहाल हो गईं। सोमवार को 778 मरीजों को उपचार मिला। राहत की बात यह रही कि किसी भी ओपीडी में चिकित्सक अवकाश पर नहीं थे। सभी ओपीडी में मरीजों को उपचार मिला।31 अक्तूबर (दिवाली) से तीन नवंबर तक उप जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद थीं। केवल इमरजेंसी में उपचार दिया जा रहा था। सोमवार को ओपीडी सेवाएं बहाल होने के बाद सुबह सात बजे ही पंजीकरण काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी कतार लग गई।
सामान्य रोग, हड्डी रोग, बाल रोग, नेत्र रोग, जनरल सर्जरी, दंत रोग, स्त्री एवं प्रसूति चिकित्सा की ओपीडी में जरबदस्त भीड़ थी। सबसे अधिक मरीज सामान्य रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग और हड्डी रोग चिकित्सा की ओपीडी में पहुंचे।उप जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विजय सिंह ने बताया कि ओपीडी में 528 नए और 250 पुराने मरीज उपचार के लिए आए। 30 गर्भवतियों और मरीजों के अल्ट्रासाउंड भी किए गए। अस्पताल में आने वाले आधे मरीज मौसमी बीमारियों के थे। इनमें वायरल, सामान्य सर्दी जुकाम, टाइफाइड के मरीज शामिल रहे। सीएमएस ने बताया कि ओपीडी में सभी चिकित्सक उपलब्ध रहे। भारी भीड़ के बाद भी सभी मरीजों को समय से उपचार मुहैया करवाया गया।