आरटीओ अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि देर रात ही एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान ने अपनी टीम के साथ रात में काठगोदाम से लालकुआं तक हाईवे का जायजा लिया। तीन पानी के आगे पांच जगहों पर 13 वाहनों की पार्किंग मिली। यह सभी भारी वाहन सड़क से सटकर खड़े थे। इन सभी का चालान टीम ने किया। एक वाहन को सीज भी किया। इसके साथ ही लालकुआं के पास एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम को लेकर बिना रिफ्लेक्टर लगीं ट्रालियों और ट्रकों का भी चालान किया।
काठगोदाम से लालकुआं हाईवे कोहरा में सबसे ज्यादा संवेदनशील है और यहीं सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग भी ज्यादा है। परिवहन विभाग ने बुधवार रात एनएचएआई के साथ मिलकर 15 से 16 किलोमीटर तक मूवमेंट कर 13 भारी वाहनों का चालान करते हुए एक वाहन सीज किया। बृहस्पतिवार को। दिन में तीन टीमों ने 75 भारी वाहनों का चालान करते हुए पांच को सीज भी किया।बृहस्पतिवार को दिन में परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे और पवन कुमार ने हल्द्वानी-लालकुआं हाईवे, रामपुर रोड और कालाढूंगी मार्ग पर इस तरह के कुल 75 वाहनों का चालान कर पांच को सीज किया।
लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले स्ट्रीट लाइट गायब
परिवहन विभाग ने एनएचएआई की टीम को स्ट्रीट लाइट न होने की बात बताई। साथ ले जाकर दिखाया भी। लालकुआं ओवरब्रिज से तीन किलोमीटर पहले से ही मुख्य हाईवे पर स्ट्रीट लाइट नहीं थी।
फैक्टरी परिसर पर नहीं सड़क पर पार्क होते हैं वाहन
लालकुआं के फैक्टरी के तमाम वाहन सड़क के किनारे ही खड़े मिले। एआरटीओ ने फैक्टरी गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह अपने भारी वाहन परिसर में ही खड़ा करें। इसके लिए पुलिस विभाग से मदद लेने की बात कही गई।







