Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधधोखाधड़ी कर बचत खाते से निकाल लिए 9.80 लाख रुपये

धोखाधड़ी कर बचत खाते से निकाल लिए 9.80 लाख रुपये

पंजाब नेशनल बैंक में एक व्यक्ति के बचत खाते से धोखाधड़ी कर 9.80 लाख रुपये निकाल लिए गए। इसके लिए जालसाजों ने एक फर्जी चेक बुक बनाई थी। आरोप है कि इसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत भी रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि मित्रलोक कॉलोनी निवासी नदीम के साथ धोखाधड़ी हुई है। उनका घंटाघर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खाता है। बीते सात नवंबर को उनके फोन पर मैसेज आया कि उनके बचत खाते से 9.80 लाख रुपये निकाले गए हैं। रकम एक चेक के माध्यम से निकाली गई थी।

नदीम बैंक गए तो पता चला कि एक अज्ञात युवक ने उनके नाम पर चेकबुक इश्यू कराई है। जबकि, इससे पहले उनसे चेक बुक की अंतिम स्लीप भी नहीं ली गई। उसके फोटो का भी सत्यापन नहीं किया गया। बिना हस्ताक्षर के सत्यापन के ही चेकबुक जारी कर दी। इसके बाद बैंक कर्मियों ने अवकाश का बहाना बनाकर उन्हें बाद में आने के लिए कहा। छुट्टी के बाद उन्होंने बैंक जाकर सीसीटीवी कैमरे चैक किया तो एक युवक धनराशि लेकर जाता दिखाई दिया। कोतवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।व्यक्ति ने बैंक पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि बैंक ने इसके लिए उसी को दोषी ठहराया है। पीड़ित को बैंक प्रबंधन ने कहा कि इसमें बैंक की ओर से कोई गलती नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बैंक ने आरबीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments