काशीपुर। शासन की ओर से गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के अंतर्गत आने वाली चीनी मिलों के गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। 15 मई को शासन की ओर से कुल 92.14 करोड़ रुपये की राशि मिलों के लिए स्वीकृति की गई है। एक-दो दिनों में किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाएगा। अपर आयुक्त चंद्र सिंह इमलाल ने बताया कि शासन की ओर से पत्र जारी कर प्रदेश की चीनी मिलों के गन्ना भुगतान की जानकारी दी गई है। पत्र में 92.14 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें डोईवाला चीनी मिल के लिए 22.53 करोड़, किच्छा के लिए 21.81 करोड़, बाजपुर के लिए 25.98 और नादेही चीनी मिल के लिए 21.82 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति की गई है। इस राशि का भुगतान गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के माध्यम से चीनी मिलों को किया जा रहा है। इस राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र संबंधित चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक व अधिशासी अधिकारी की ओर से गन्ना एवं चीनी आयुक्त को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना होगा। किसान सेवक अजीत प्रताप सिंह रंधावा ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया है।
किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान के लिए 92.14 करोड़ हुए जारी
RELATED ARTICLES