एक महिला ने बताया कि पड़ोसियों ने रास्ता बंद कर दिया है। इस पर डीएम ने एसडीएम सदर को मौका-मुआयना कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम रमसावाला विकासनगर के एक किसान ने शिकायत कर बताया कि क्षेत्र में प्लॉटिंग कर सरकारी गूल तोड़े जाने से सिंचाई में समस्या हो रही है। डीएम ने तहसीलदार विकासनगर को मौके पर जाकर गूल खुलवाने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायत में बताया गया कि नून नदी धोलास में श्मशान घाट की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर डीएम ने तहसीलदार को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
रानीपोखरी में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए। मीठी बेहरी में बुजुर्ग महिला को पड़ोसियों की ओर से परेशान किए जाने की शिकायत पर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई में 94 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायत भूमि विवाद, अतिक्रमण, आपसी विवाद आदि की रहीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायती पत्रों का स्वयं सज्ञान लेकर कार्रवाई करें।