सितारगंज (ऊधमसिंह नगर) मे सुबह साथियों के साथ सड़क पर दौड़ रहे 10वीं के छात्र की मौत हो गई। मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है। दौड़ते समय वह अचानक जमीन पर गिर गया था। हेम भट्ट ने अनुज के दो साथियों लक्की और योगेश की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। अनुज के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं था। घर में उसकी बड़ी बहन, माता-पिता और दादा का रो-रोकर बुरा हाल है।