Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड171 जवान बने नागरिक पुलिस का हिस्सा

171 जवान बने नागरिक पुलिस का हिस्सा

एसडीआरएफ में नौ माह का विशेष प्रशिक्षण लेने वाले 171 जवान प्रदेश की नागरिक पुलिस का हिस्सा बन गए। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने जवानों को शपथ दिलाई। एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नागरिक पुलिस के जवानों को रेस्क्यू कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे जवान आपदाओं में उत्कृष्ट कार्य कर सकेंगे। इस अवसर पर डीआईजी आरटीसी राजकुमार नेगी, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रधर अंथवाल, सीओ एसडी नौटियाल, सीओ डोईवाला अभिनव चौधरी आदि उपस्थित रहे।

जवानों को नए कानूनों, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विशेष प्रशिक्षण के साथ ही ड्रिल प्रशिक्षण, यातायात नियंत्रण, भीड़ नियंत्रण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग, आपदा प्रबंधन का गहन अभ्यास कराया। पुलिस प्रशिक्षण में प्रियांशु, फील्ड क्राफ्ट के लिए गौरव रावत, शस्त्र प्रशिक्षण में सुमित सिंह, फायरिंग में अमन को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अमित सिन्हा ने नव-प्रशिक्षित आरक्षियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नौकरियों में पुलिस की नौकरी सबसे अलग होती है, उन्होंने बताया कि पुलिस की वर्दी को पहनना गौरव की बात है, उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आरक्षी पुलिस विभाग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी कार्यप्रणाली से पुलिस की सकारात्मक छवि देश-प्रदेश एवं समाज में प्रदर्शित होती है। उन्होंने आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद में प्रतिभाग कर वें अपने स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकते है, अंत में उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि इस आधारभूत प्रशिक्षण के बाद आप पुलिस विभाग में उन तकनीकों से रूबरू होंगे और पुलिस की छवि को नए स्तर पर ले जाएंगे।

पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि को अपना बहुमूल्य समय व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उन्होंने कहा कि आपदा राहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ साथ रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक संचालित कराना SDRF की टीम के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि के दौरान महत्वपूर्ण कांवड़ मेला ड्यूटी में रिक्रूट आरक्षियों के द्वारा किये गये सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों की सराहना की ।

दीक्षांत परेड समारोह के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा नवप्रशिक्षित रिक्रूट आरक्षियों को भारत के कानून द्वारा स्थापित, भारतीय संविधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची निष्ठा रखने व पुलिसजन के कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण सेवा भाव, निष्ठा, अनुशासन व उत्तरदायित्व के साथ करने की शपथ दिलाई गई।

एसडीआरएफ से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवान लोकसभा चुनाव और चारधाम यात्रा में पुलिस की कमी को पूरा कर बेहद उपयोगी साबित होंगे। – अमित कुमार सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments