Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधजानें पोस्टमार्टम से खुलेगा कौन का 'राज' देहरादून पुलिस ने कब्र से...

जानें पोस्टमार्टम से खुलेगा कौन का ‘राज’ देहरादून पुलिस ने कब्र से निकलवाया गर्भवती महिला का शव

देहरादून। वसंत विहार क्षेत्र में पुलिस ने हत्या की आशंका पर गर्भवती महिला का शव कब्र से बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। हत्या का आरोप महिला के ससुराल पक्ष के लोगों पर लगा है। ससुराल वालों ने मायके पक्ष को बताया था कि महिला ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उसकी मौत हुई, लेकिन उनका आरोप है कि गला दबाकर उसे मारा गया है। जिस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला महिला का शव। आज सुबह यानी 25 सितंबर को मजिस्ट्रेट की निगरानी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव निकाला गया। कब्र से मृतक विवाहिता का शव निकालने के दौरान मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी मौजूद रहे। साथ ही पूरी वीडियोग्राफी कर कब्र से शव निकाला गया। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

क्या था मामला? उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मलकान बसी निवासी मुमताज ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी फराह की शादी साल 2011 में सलीम निवासी कांवली गांव, मनिहार मोहल्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद सलीम सऊदी अरब चल गया. जो तीन साल पहले ही अपने घर लौटा, फिर उसके बाद सऊदी अरब वापस चला गया। आरोप है कि सलीम, फराह को खर्च नहीं देता था और वो जो भी खर्च करती थी, उसकी मां ही उसे रुपए देती थी। ये भी आरोप लगाया कि फराह का ससुर, जरीफ, सास शहनाज, देवर शोएब, शाहरुख और फूफा सुहैल उसे लगातार परेशान करते रहते थे। सलीम को कई बार उन्होंने लाखों रुपए भी दिए. बीती 18 सितंबर को रात एक बजे फराह के ससुराल वालों ने उनके दिल्ली के रिश्तेदार को बताया कि फराह ने सुसाइड कर ली है।

कब्रिस्तान ले जाने से पहले स्नान कराने वाली महिलाओं ने देखा था ये निशान। आरोप है कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। जिस पर सलीम के फूफा ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की। ऐसे में उन्हें शक हुआ कि कुछ न कुछ फराह के साथ गलत हुआ है। इसके बाद उनके पास उन महिलाओं का फोन आया, जिन्होंने कब्रिस्तान ले जाने से पहले फराह के शव का स्नान कराया था. उन महिलाओं ने बताया कि फराह के गले पर गला घोंटने के जैसा निशान था, जो ऐसा लग रहा था कि किसी रस्सी से कसा गया हो।

गर्भवती थी फराह, ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज। फराह उस वक्त गर्भवती भी थी। लिहाजा, उसके साथ गर्भ में पल रहा बच्चा भी मर गया। जिसके तहत फराह के मायके वालों की तहरीर में शक के आधार पर जरीफ, शहनाज, शोएब, शाहरुख और सुहैल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए थे कि जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है।

महिला के पति ने सभी आरोपों को बताया निराधार। फराह के पति सलीम का कहना है कि जो उन पर आरोप लगे हैं, वो सब निराधार हैं। अगर कुछ इस तरह का शक था, तो उसी दौरान ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवानी चाहिए थी. साथ ही बताया है कि उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाया था। जिससे उसकी मौत हुई थी। उनके आपस में अच्छे संबंध थे. इसके अलावा उनका कहना है कि पुलिस की ओर से जो भी जांच होगी, उसमें सहयोग किया जाएगा। क्या बोली पुलिस एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि कब्र से शव निकालने की अनुमति के लिए जिला मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया गया था। मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन की ओर से शव निकालने की अनुमति दी गई। जिसके तहत आज इस प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सदर द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकाला गया। साथ ही इस दौरान फराह के ससुराल पक्ष और मायका पक्ष भी मौजूद रहा। अब शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments