लक्सर। हरिद्वार जिले के लक्सर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसे में कई लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं बीते दिनों लक्सर में युवराज पैलेस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने एक 32 वर्षीय महिला को रौंद दिया था। जिसमे महिला की मौत हो गई थी। मामले में मृतक महिला के पति सुरेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौर हो कि 23 सितंबर को अंबेडकर नगर लकसर निवासी सुरेश की पत्नी रेखा सुबह 8:30 बजे बाजार के लिए पैदल निकली थी। लक्सर हरीद्वार रोड युवराज पैलेस के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर RJ 14 GL 5463 ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला उछलकर काफी दूर जा गिरी, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने चालक को हिरासत में ले डंपर को कब्जे में ले कर सीज कर दिया था। महिला के पति सुरेश ने डंपर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि मृतक महिला के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अगस्त माह में हरिद्वार जिले में लक्सर पुरकाजी हाईवे पर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। इस दौरान एक अन्य बाइक भी उनकी चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। चपेट में आई तीसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी चोटें आई थी।