ऊर्जा निगम ने चकराता तहसील के कांडोई भरम क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान दस लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। टीम ने सभी पर मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पटाई मजरे में दयाराम, भाव सिंह, नागचंद, अनिल, भवान सिंह, शूरवीर सिंह, अर्जुन सिंह और मानिया भंडियारा गांव में ध्यान सिंह और बर्फीया के विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। टीम ने आरोपियों के घरों में लगे केबल भी बरामद किए हैं। निगम की टीम में अवर अभियंता केदार सिंह, लाइन मैन जगत सिंह, मुन्ना, मुकेश आदि शामिल रहे।
विकासनगर में दस लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES