मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्र होकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को ज्ञापन प्रेषित किया। तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में विकासनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई। पूर्व सभाषद जावेद खान के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि विकासनगर की जामा मस्जिद के मुतवल्ली के रूप में भाजपा के नेताओं ने ऐसे व्यक्ति को चुना जो यूपी के सहारनपुर का पंद्रह हजार का इनामी अपराधी था।
ऐसे व्यक्ति को मुतवल्ली बनाने में वक्फ की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने की साजिश लग रही है। उन्होंने इस प्रकार के प्रकरणों की जांच के लिए कमेटी गठित करने, जामा मस्जिद के मुतवल्ली पद से मोहम्मद खालिद को तत्काल हटाने, मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध द्वेष उत्पन्न कर रहे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सरफराज अली, गुलबहार, इसरार, सोनू, सगीर, माजिद, इरफान, खुर्शीद, अनीसुर्रहमान, नौशाद, कालू, फईम अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।