हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे पर हल्दूचौड़ के बीच वन विकास निगम के डिपो संख्या-5 के समीप जंगल से निकलकर सड़क पर जंगली हाथियों का झुंड आने से हड़कंप मच गया। हाईवे पर हाथियों के आ जाने से सड़क पर यातायात दोनों तरफ काफी देर तक बाधित रहा। जबकि हाथी हाईवे पर चहलकदमी करते दिखाई दिए। हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलते हुए गौला रेंज की तरफ ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया। हाथी का झुंड आईओसी डिपो की ओर हाईवे की रेलिंग को पार करते हुए चले गए। जबकि आठ हाथी हाईवे के बीचो-बीच बनी रेलिंग ऊंची होने के कारण वापस टांडा के जंगल की ओर लौट गए। इस दौरान लोग वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए.गनीमत रही कि इस दौरान हाथियों ने उत्पात नहीं मचाया।
हाईवे पर हाथियों के आने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गश्त को बढ़ा दिया है। जिस जगह पर हाथियों का झुंड पहुंचा था वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में आता है। पूर्व में भी इस रास्ते पर भारी संख्या में हाथियों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग के बन जाने के बाद से हाथियों के मार्ग अवरुद्ध हो गया गया। जिसके चलते हाथी टांडा जंगल से निकलकर डॉली रेंज के जंगलों में नहीं पहुंच पाते हैं। यही नहीं जंगली हाथियों का इन दिनों टांडा रेंज से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक है। हाथी जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर किसानों के गन्ने समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।