पछवादून क्षेत्र में जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस बड़ी पहल करने जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यातायात संचालन में सबसे अधिक समस्या सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण होती है। ऐसे वाहनों को उठाने के लिए विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र में तीन-तीन क्रेन तैनात की जा रही हैं। यातायात संचालन के लिए इसी सप्ताह 15 पीआरडी कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। सोमवार को एसएसपी ने विकासनगर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क, हवालात, मालगृह, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, बैरक की व्यवस्थाओं को देखा। हिस्ट्रीशीटरों, वांछित और इनामी बदमाश के बारे में जानकारी ली। उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद एसएसपी अजय सिंह ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया। कहा कि यदि सड़कों पर बेतरतीब वाहन न खड़े किए जाएं तो यातायात संचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन, ऐसा तभी संभव होगा जब सख्ती की जाएगी। इसलिए विकासनगर, सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र में तीन-तीन क्रेन की तैनाती की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में बाहरी राज्यों के अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है। अपराधियों को चिह्ति करने के लिए पुलिस लगातार सत्यापन अभियान चला रही है। उन्होंने बाहरी लोगों से अपील की कि जल्द से जल्द वे अपना सत्यापन करा लें। एसएसपी ने भी माना की पछवादून क्षेत्र में महिला और नाबालिग के साथ अपराध में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इन अपराधों में अधिकांश बाहरी लोगों की संलिप्ता पाई जा रही है। पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है। पछवादून क्षेत्र में बढ़ते सूखे नशे की बिक्री और प्रव़ृति को लेकर एसएसपी ने कहा कि अधिकतर अपराधों के पीछे नशा एक बड़ा कारण है। पुलिस लगातार नशा तस्कारों पर शिकंजा कस रही है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, कालसी थाना प्रभारी भुवनचंद पुजारी, सहसपुर थाने के उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल, बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, कुल्हाल चौकी प्रभारी अमन चड्डा, उपनिरीक्षक संदीप पंवार, सनोज कुमार, विक्रम सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
विवेक भंडारी बने डाकपत्थर चौकी प्रभारी
प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों ने डाकपत्थर चौकी में लंबे से चौकी प्रभारी का पद रिक्त होने का सवाल उठाया। इस पर एसएसपी ने डाकपत्थर चौकी में चौकी प्रभारी रूप में उपनिरीक्षक विवेक भंडारी की तैनाती कर दी।
विधायक के चेताने के बाद अवैध कब्जों का किया निरीक्षण
रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने पुलिस को अवैध कब्जों को लेकर चेताया था। एसएसपी अजय सिंह ने भी कहा कि नदी, नहर और बरसाती नालों के किनारे अवैध अतिक्रमण बढ़ा है। यहां रहने वाले बाहरी लोगों की विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जा रही है। एसएसपी ने सेलाकुई में स्वराना, सहसपुर में आसन, विकासनगर में ढालीपुर, ढकरानी, कुल्हाल क्षेत्रों में नहर किनारे हुए अतिक्रमण को देखा। तहसीलदार और संबंधी विभागों को अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों के साथ किया भोजन
एसएसपी ने कोतवाली के मेस में पुलिसकर्मियों के साथ भोजन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं पर चर्चा भी की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।