उत्तराखंड डिपो की दिल्ली जाने वाली बसों के लिए आईएसबीटी समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव 25 मिनट निर्धारित होने से चालक-परिचालक परेशान हैं। स्टेशन पर 25 मिनट से अधिक समय रुकने पर हर पांच मिनट के हाल्ट पर 50 से 350 रुपये तक की पेनल्टी लग रही है। जबकि बाहर पुलिस चालान कर रही है। उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से दिल्ली आईएसबीटी और अन्य स्टेशनों के नजदीक कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं की है। लिहाजा चालक पेनल्टी बचाने के लिए सवारियों से बस भरे बगैर ही लौट रहे हैं। इससे उत्तराखंड निगम को राजस्व नुकसान होने के साथ यात्रियों को भी भटकना पड़ रहा है।राज्य परिवहन प्राधिकरण दिल्ली के विशेष आयुक्त की ओर से सभी राज्यों के परिवहन निगम को पत्र जारी किया है। जिसमें आईएसबीटी, कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां में बसों के प्रवेश से लेकर निकास तक की समयावधि 25 मिनट निर्धारित की है। इन स्टेशनों पर एक ट्रिप का पांच 500 रुपये स्टैंड शुल्क देना पड़ रहा है। इसमें 25 मिनट के लिए ही वहां बस रुकने की अनुमति है। इसके बाद हर पांच मिनट के हाल्ट पर 50 से 350 रुपये तक की पेनल्टी पड़ रही है।
चालक-परिचालकों का कहना है कि बस निर्धारित समय से पांच मिनट पहले स्टेशन पहुंचती है तो सवारियां स्टेशन के अंदर उतारने की जिद करती हैं। स्टेशन के अंदर प्रवेश करते ही पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। यदि स्टेशन से बाहर सवारियां उतारते हैं तो पुलिस चालान कर देती है। स्टेशन में प्रवेश के बाद सिर्फ 25 मिनट वहां बस खड़ी करने की अनुमति है। ऐसे में यदि वह स्टेशन से बाहर निकलते हैं तो दोबारा प्रवेश में फिर पार्किंग चार्ज देना पड़ता है। स्टेशन में ही रहते हैं तो पेनल्टी लग रही है। पेनल्टी और दो बार के पार्किंग शुल्क को बचाने के लिए सवारियों से बस भरे बगैर स्टेशन से निकलने को मजबूर हैं। चालकों का कहना है स्टेशनों के आसपास पार्किंग बनाई जाए, ताकि बसें पार्किंग में खड़ी हो सकें। इससे चालकों-परिचालकों को भी विश्राम करने का समय मिल जाएगा।
यूपी ने तलाशी पार्किंग, उत्तराखंड को अब तक नहीं मिली
परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन सीपी कपूर के मुताबिक आनंद विहार जाने वाली बसों के लिए हसनपुर, गाजीपुर और कश्मीरी गेट जाने वाली बसों के लिए मोरी गेट में पार्किंग का इंतजाम किया जा रहा है। वहीं चालक-परिचालकों का कहना है कि अब तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। चालकों का कहना है कि यूपी रोडवेज ने कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास ही पार्किंग के लिए जगह तलाश ली है। वहां पर बसों को 300 रुपये में पूरे दिन के लिए पार्किंग की सुविधा मिल रही है।