क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चो में बचपन से ही देशप्रेम की भावना को जागृत किया जाता है। इसके साथ ही अनुशासन में रहने के तौर तरीके और आपदा प्रबधंन के गुर भी सिखाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश का भविष्य बनते हैं। प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंधी ने बच्चों को आपदा प्रबंधन, अनुशासन, देश की विभिन्न संस्कृति और खानपान आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संजीव शर्मा, सोमदत्त त्यागी, रविकांत सपरा, ललिता कोठियाल, फतेह सिंह रावत, सुनीता रावत, शिखा रावत आदि उपस्थित रहे। चांदपुर स्थित अनुनाद पब्लिक स्कूल में चल रहे स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 450 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों में भरा जाता है देशप्रेम
RELATED ARTICLES