अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय इंटर काॅलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित 45 मॉडल तैयार किए। सीनियर वर्ग में स्मार्ट एग्रीकल्चर और जूनियर वर्ग परिवहन एवं संचार का मॉडल पहले स्थान पर रहा। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य बबीता चौहान ने किया। प्रधानाचार्य सीएस बंगारी ने बताया कि छात्र मॉडल तैयार करने के लिए दस दिन से मेहनत कर रहे थे।
छात्रों ने स्मार्ट एग्रीकल्चर, गोबर गैस मिनी प्लांट, ड्रीप एप्लीकेशन, सड़क सुरक्षा, संगाणात्मक चिंतन, वायु प्रदूषण सौर ऊर्जा, पनचक्की, सौर प्लाट, हाइड्रो प्रोजेक्ट, मानव ध्वनियां, प्रदूषण नियंत्रण यंत्र, हाईड्रम प्लांट सहित विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किए थे। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष डॉ. नीलम चौहान, प्रधान नीलम संवई, स्वरूप सिंह चौहान, कलम सिंह चौहान, रमेश सिंह राणा, अनिरुद्ध कुमार, रेखा भट्ट, आनंद सिंह तोमर, प्रदीप चौहान आदि उपस्थित रहे।