देहरादून। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देहरादून का एक मारपीट से संबंधित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका देहरादून पुलिस ने संज्ञान लिया। वायरल वीडियो पर देहरादून एसएसपी ने संबंधित थाने के प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।जिसके बाद थाना कैंट पुलिस ने घटना में शामिल 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयोग वाहन को सीज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कार सवार कुछ युवक चकराता रोड पर अन्य कार सवार व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित युवक की कार की मारपीट करने वाले युवकों की कार से हल्की टक्कर हो गई थी।
इसके बाद युवकों ने दूसरे युवक के साथ गाजी गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। एसएसपी द्वारा वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कैंट को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में थाना कैंट पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा वायरल वीडियों में दिख रहे वाहन के संबंध में जानकारी लेते हुए घटना में शामिल 2 आरोपी गौरव कुमार निवासी जिला सहारनपुर और सुमित कुमार को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। साथ ही संबंधित वाहन को सीज किया गया। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दो युवकों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। साथ ही बताया है कि इस तरह उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।