Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डखनन मे काम करने वाले मजदूर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे

खनन मे काम करने वाले मजदूर बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे

25 हजार से ज्यादा मजदूर खनन के काम में जुटे: कुमाऊं की गौला और नंधौर नदी में खनन शुरू हो गया है. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले करीब 25 हजार से मजदूर मजदूर गौला नदी में होने वाले खनन का काम कर रहे हैं. मजदूरों को खनन कार्य के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसको देखते हुए उन्हें शुद्ध पेयजल व्यवस्था, कंबल, दवाइयां, जूते, पानी के थरमस और शौचालय समेत कई उपकरण दिए जाने की बात एनजीटी के नियमों में शामिल है.

मजदूरों की हित के लिए बनी वेलफेयर सोसाइटी: यहां तक कि इन सुविधाओं के लिए सरकार ने मजदूरों की हित के लिए वेलफेयर सोसाइटी भी बनाई है, लेकिन सरकार और सरकारी मशीनरी की उदासीनता के चलते मजदूर मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. श्रमिकों का कहना है नदी के गेटों पर लगे पानी के नल सूख गए हैं. जिससे उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वो अपनी प्यास बुझाने के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं.

अधिकारी बोले – पानी के लिए टैंकर की गई व्यवस्था: वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र आर्य ने बताया कि मजदूरों के पीने के पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था की गई है, जबकि उनको मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन को अवगत कराया गया है. शासन से निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि खनन कार्य करने वालों में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के हजारों श्रमिक शामिल हैं इस राजस्व कमाई में सबसे बड़ा योगदान खनन करने वाले मजदूरों का होता है. कुमाऊं की गौला और नंधौर नदियों से खनन का काम चल पर है. खनन के काम से अपनी आजीवका चलाने के लिए काफी संख्या में मजदूर नदियों में खनन चुगान का काम कर रहे हैं, लेकिन मजदूर पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments