Wednesday, November 12, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में आयोजित हुई...

ये रहे विभिन्न वर्गों के विजेता कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में आयोजित हुई ओपन क्रॉस कंट्री रेस

रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में केआरसी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के भारतीय सेना के जवानों सहित स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, विशिष्ट सेवा मेडल कमांडेंट, द कुमाऊं रेजिमेंटल केंद्र ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कुमाऊं रेजिमेंट में ओपन क्रॉस कंट्री। ब्रिगेडियर यादव ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद का महत्व न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देते रहेंगे।

750 प्रतिभागियों ने लिया भाग। 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी लंबी ओपन क्रास-कंट्री दौड़ नर सिंह ग्राउंड से आरम्भ हुई। प्रतियोगिता में 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान सभी धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पुरस्कार हासिल किये। 10 किमी में अजय सिंह प्रथम, आनंद सिंह दूसरे तथा मंगत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 5 किमी में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक में दक्ष प्रथम, समीर दूसरे तथा सचिन बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे।

ये रहे विजेता। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका में खुशी बिष्ट प्रथम, कविता तदियाल दूसरे तथा दिया रावत तीसरे स्थान पर रहीं। 2 किमी 12 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक में नैतिक अलमिया प्रथम, प्रखर तिवारी दूसरे तथा वरुण तीसरे स्थान पर रहे। 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका में मानवी बिष्ट प्रथम, अनाया दूसरे तथा रंजीता बिष्ट तीसरे स्थान पर रहीं।

ब्रिगेडियर ने बांटे मेडल। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के पश्चात ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट द कुमाऊं रेजिमेंटल केंद्र ने विजेताओं को पुरस्कार, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला भी मौजूद रहे। अंत में उन्होंने सभी सहयोगियों, आयोजकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए आगामी आयोजनों में भी इसी प्रकार का सहयोग और उत्साह बनाए रखने पर जोर दिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments