Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरभारत-फ्रांस होराइजन 2047 पर हुई बात NSA डोभाल ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति...

भारत-फ्रांस होराइजन 2047 पर हुई बात NSA डोभाल ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात

पेरिस। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और उन्होंने भारत-फ्रांस होराइजन 2047 रोडमैप को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। डोभाल ने फ्रांसीसी रक्षा खरीद एजेंसी (डीजीए) के महानिदेशक इमैनुएल चिवा और फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट से भी मुलाकात की।फ्रांस में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एनएसए अजीत डोभाल ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति महामहिम इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं दीं. फ्रांस के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल की सराहना की।

डोभाल और बैरोट ने बुधवार को यूरोप और मध्य पूर्व में चल रहे युद्धों पर अपने विचार साझा किए। इससे पहले मंगलवार को डोभाल ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू के साथ बैठक की और राफेल मरीन, स्कॉर्पीन पनडुब्बियों, अंतरिक्ष और अंतरराष्ट्रीय स्थिति, विशेष रूप से यूक्रेन सहित रक्षा सहयोग पर बात की। बैठक के बारे में भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने भी जानकारी दी। इसके साथ-साथ शांति को आगे बढ़ाने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत-फ्रांस प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। दूतावास ने बताया कि डोभाल और चिवा ने मंगलवार को फ्रांस की रक्षा योजना और खरीद प्रणालियों पर व्यापक चर्चा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments