Wednesday, November 12, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएक पुल बनाने में लग गए 3 साल कछुआ गति से चल...

एक पुल बनाने में लग गए 3 साल कछुआ गति से चल रहा पिलंग सड़क निर्माण का काम

उत्तरकाशी। भटवाड़ी विकासखंड के सबसे दूरस्थ गांव पिलंग को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क पर पुल निर्माण का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिस पुल को साल 2022 में ही पांच महीने के भीतर पूरा किया जाना था, उसके निर्माण में करीब तीन साल का समय लग गया है। जिस कछुआ गति से काम हो रहा है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पुल निर्माण में काफी समय लग सकता है। जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। पिलंग गांव के ग्राम प्रधान अत्तर राणा, नागेंद्र सिंह, सुरेंद्र, पूरण सिंह, हरिओम आदि का कहना है कि आज भी उन्हें गांव पहुंचने के लिए करीब 12 से 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। करीब तीन साल पहले जब मल्ला-सिल्ला रोड से पिलंग गांव के लिए सड़क कटनी शुरू हुई तो उनकी उम्मीद जगी कि उन्हें अब आदम युग से राहत मिलेगी, लेकिन अभी तक सड़क नहीं पहुंच पाई. अभी गांव के लिए करीब 6 किमी की सड़क कटिंग हो चुकी है, लेकिन अभी भी काफी कटिंग होनी बाकी है.

पिलंगगाड़ पर बनाया जा रहा 48 मीटर स्पान का पुल, कछुआ गति से हो रहा निर्माण। ग्राम प्रधान अत्तर राणा ने बताया कि इस निर्माणाधीन सड़क को जोड़ने के लिए किमी दो पर पिलंगगाड़ (नदी) पर 48 मीटर स्पान के पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसे साल 2022 में पांच महीने में पूरा होना था, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इसमें मात्र एबेंडमेंट निर्माण के अलावा कोई काम आगे नहीं बढ़ पाया है। प्रधान अत्तर राणा के नेतृत्व में इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर कहा कि कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल हर साल कुछ न कुछ बहाना बनाकर काम को प्रभावित कर रहा है तो वहीं पीएमजीएसवाई भी सड़क को लेकर गंभीर नहीं है। जिसके चलते पिलंग के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दौरान तो और भी परेशानी होती है। पुल निर्माण में देरी हुई है। अभी सड़क बंद थी। उसके खुलते ही निर्माण सामग्री को पहुंचाकर ढाई से तीन महीने के भीतर पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। – आशीष चौधरी, आरई, ब्रिडकुल।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments