जिला अस्पताल के महिला वार्ड में चूहे, कॉकरोच और छिपकली से जच्चा-बच्चा को हो रही समस्याओं को डीएम सविन बंसल ने गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने कहा कि तत्काल प्रभाव से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। डीएम के निर्देश पर हरकत में आए जिला अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें महिला वार्ड में कई कमियां मिलीं। सीएमओ संजय जैन के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में दवा का छिड़काव किया गया। वहीं, दून अस्पताल में गंदगी सहित अन्य अव्यवस्थाओं का प्राचार्य ने जायजा लिया। दोनों ही मामलों को अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था।
इसके बाद डीएम ने संज्ञान लिया और अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। गौरतलब है कि दोनों ही अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। अस्पतालों में साफ-सफाई सही न होने से कॉकरोच, चूहे और छिपकलियां पनप रही हैं। इससे मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए माताओं को जागकर रात काटनी पड़ रही है।डीएम ने सख्ती दिखाई तो कोरोनेशन के पीएमएस डॉ. वीएस चौहान की निगरानी में खाली वार्डों और नालियों में दवा का छिड़काव करवाया गया। साथ ही सफाई व्यवस्था और पंखों के रेगुलेटर को ठीक करवाने के लिए कहा गया। जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद पंवार ने बताया कि अस्पताल में सीलन को देखते हुए पुताई के टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है।
दून अस्पताल में भी बनेंगे वेस्टर्न टॉयलेट
दून अस्पताल की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के वार्डों का निरीक्षण किया। प्राचार्य ने मरीजों से बातचीत करते हुए स्वच्छता, सीलन, शौचालय संबंधी जानकारियां लीं। उन्होंने रोगियों के लिए वेस्टर्न टॉयलेट लगाने के आदेश दिए।