सिर की मालिश के बहाने की थी छेड़खानी, आरोपी को जेल भेजा सैलून में सिर की मालिश के बहाने युवती से छेड़खानी करने वाले दूसरे समुदाय के युवक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के 28 फिटा रोड स्थित एक यूनिसेक्स सैलून में एक युवती सिर की मालिश करवाने गई थी। वहां तीन युवतियां भी काम करती हैं। लेकिन, उस समय तीनों भोजनावकाश पर गई थी। सैलून के पुरुष कर्मचारी ने युवती से सिर की मालिश करने की बात कही। युवती का आरोप है कि सिर की मालिश करते हुए युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि क्षेत्र के निवासी आरोपी को हरबर्टपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
युवती से छेड़खानी करने का आरोपी हरबर्टपुर से गिरफ्तार
RELATED ARTICLES