Wednesday, November 12, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डट्रांसपोर्ट को लेकर ली जा रही राय हरिद्वार ऋषिकेश के बीच मेट्रो...

ट्रांसपोर्ट को लेकर ली जा रही राय हरिद्वार ऋषिकेश के बीच मेट्रो दौड़ने की उम्मीद शुरू हुआ सर्वे

ऋषिकेश। हरिद्वार, ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो रेल चलने की उम्मीद फिर से जागी है। उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच सफर करने वाले लोगों से राय जानने के लिए सर्वे कराना शुरू किया है। सर्वे करने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी यूएमटीसी को दी गई है। इस कंपनी के 20 कर्मचारी श्यामपुर, कोयल घाटी, तपोवन और देहरादून बाईपास मार्ग स्थित छिद्दरवाला में मेट्रो रेल को लेकर लोगों से राय लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के बीच मेट्रो चलाने को लेकर अहम फैसला लिया जाएगा। यूएमटीसी के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया यह सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक किया जाना है। जिसमें मुख्य रूप से लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर कई प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं। हरिद्वार ऋषिकेश और तपोवन के साथ आंतरिक मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है।

इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है। हरिद्वार ऋषिकेश के बीच की दूरी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कितने समय में पूरी हो रही है। इसकी ऐवज में यात्रियों को कितना किराया देना पड़ रहा है। यह सब जानकारी एक फार्म में भरी जा रही है। अंकित सिंह ने बताया फिलहाल 500 से अधिक लोगों से मेट्रो रेल को लेकर राय ली गई है। जिसमें लोगों ने हरिद्वार ऋषिकेश तपोवन के बीच मेट्रो की उपलब्धता को बहुत ज्यादा जरूरी बताया है। सुविधा के लिए वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अधिक किराया खर्च करने पर भी अपनी सहमति जता चुके हैं। लोगों की राय के संबंध में किये जा रहे सर्वे की रिपोर्ट तय समय सीमा में उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड को भेज दी जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments