Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराध50 लाख की कोकीन बरामद बड़ी पार्टियों-स्कूल-कॉलेज में होती थी सप्लाई कोबरा...

50 लाख की कोकीन बरामद बड़ी पार्टियों-स्कूल-कॉलेज में होती थी सप्लाई कोबरा गैंग का विदेशी पैडलर अरेस्टर

देहारदून। उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कायमाबी मिली है। पुलिस ने कोकीन के बड़े तस्कर कोबरा गैंग के मुख्य विदेशी पैडलर को गिफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को देहरादून के राजपुर थाने से अरेस्ट किया है। आरोपी के पास से पुलिस को करीब 68 ग्राम कोकीन भी बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया। देहरादून जिले के राजपुर थाना पुलिस इससे पहले भी कोबरा गैंग के तीन विदेशी पैडलरों (दो महिला) समेत 7 आरोपियों को अभीतक गिरफ्तार कर चुकी है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर थाना पुलिस को होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की सप्लाई करने देहरादून आया है। इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इलाके में अपना जाल बिछाया। साथ ही क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज किया।

देहरादून पुलिस ने पकड़ी 50 लाख की कोकीन। दून पुलिस के मुताबिक, राजपुर थाना क्षेत्र में कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास उनकी टीम की नजर एक विदेशी पर पड़ी, जिसकी पुलिस ने चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से करीब 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम NASSOR ZAHRAN HEMED है, जो विदेशी नागरिक है।

कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है आरोपी। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो मूल रूप से तंजानिया का रहने वाला है। वो तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर भारत के अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जो कि तंजानिया देश का ही रहने वाला है और बीच-बीच में इंडिया आता जाता रहता है. फैयान्सी के साथी ने ही मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है, मैकडोनल्ट उस कोकीन को अपने साथियों से आगे सप्लाई करता है। आरोपी देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल और अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई करते हैं। जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। आरोपी कोकीन को सप्लाई करने के लिये दिल्ली से लाया था। – अजय सिंह, एसएसपी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments