अग्निशमन विभाग ने पटाखे की दुकान लगाए जाने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की। नगर स्थित एक विवाह स्थल में हुई बैठक में व्यापारियों को सलाह दी गई कि अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से पटाखों की दुकान भीड़भाड़ वाले स्थान और संकरी गलियों में न लगाएं। सेलाकुई के अग्निशमन केंद्र प्रभारी ईशम सिंह ने कहा कि पटाखों की बिक्री बेहद संवेदनशील है। दुकानदार को बहुत सावधानी बरतनी होती है। यदि पटाखों की बिक्री के लिए व्यापारी किसी एक स्थान को चिह्ति करें तो वह सुरक्षा की दृष्टि से ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री करना दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उनके माध्यम से एसडीएम से भी बात की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को बिना लाइसेंस के पटाखे नहीं बेचने की सलाह दी। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज पंवार, अनीत कुमार, हिमांशु गौड़, प्रकाश आदि मौजूद रहे।
भीड़भाड़ वाले स्थान और संकरी गलियों में न हो पटाखों की दुकान
RELATED ARTICLES