रुड़की। हरिद्वार के रूड़की में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। साथ ही युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी 32 वर्षीय युवक ने घर में आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में उसकी मां और भाभी मौजूद थे। वहीं घटना के कुछ समय बाद जब परिवार के लोगों ने उसे देखा तो उनके होश उड़ गए, इसके बाद परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेना चाहा, जिस पर परिजनों ने उनके साथ नोकझोंक शुरू कर दी।
बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कुछ समय पहले ही वह नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक कुछ समय पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था और वह काफी तनाव में चल रहा था।