रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध तरीके से शराब और मांस का व्यापार चल रहा है। आये दिन विश्व अखाड़ा परिषद, भैरव सेना और व्यापार संघ की छापेमारी अभियान में अवैध शराब पकड़ी जा रही है। जबकि कुछ अराजक लोग मांस को थैलियों में पैक करके यात्रा पड़ावों में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिनकी धरपकड़ को लेकर भी हिंदू संगठन जागरूक है। केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक अवैध शराब और मांस को लेकर हिन्दू संगठन का विरोध चल रहा है। हिंदू संगठन केदारनाथ यात्रा पड़ावों में अवैध शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। जबकि कुछ अराजक लोग हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने के साथ अवैध तरीके से मांस भी बेच रहे हैं, जिस कारण देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही हैं। ये लोग बिना लाईसेंस के अवैध तरीके से मांस बेच रहे हैं। जबकि नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर अवैध शराब को पहुंचा रहे हैं। आये दिन मिल रही इस तरह की खबरों से केदारघाटी की जनता भी जागरूक हो गई है और यात्रा पड़ावों में शराब और मांस का विरोध कर रही है। विश्व अखाड़ा परिषद (धर्म-संस्कृति विभाग) के प्रदेश महामंत्री अशोक सेमवाल और प्रदेश सचिव मोहित मैठाणी ने कहा कि कुछ अराजक लोग केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सीतापुर, सोनप्रयाग, शेरसी, फाटा सहित अन्य पड़ावों में अवैध तरीके से मांस को पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी धरपकड़ को लेकर विश्व अखाड़ा परिषद और भैरव सेना की टीम जुटी हुई है। कई बार इन लोगों से मांस की बिक्री ना करने को कहा गया, मगर फिर भी ये अराजक लोग समझने को तैयार नहीं हैं।
समझ से परे है कि आखिर किन लोगों के संरक्षण में ये लोग अवैध कार्य कर रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के मांस को बेचा जा रहा है, जबकि यात्रा के मुख्य पड़ावों में अवैध तरीके से मांस को बेचे जाने से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है। देश-विदेश से हर दिन केदारनाथ की यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और जब वे इन मांस की दुकानों की खबरों को देख रहे हैं तो उनके मन को ठेस पहुंच रही है। थैलियों में भरकर मांस को यात्रा पड़ावों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जो सरासर गलत है व्यापार संघ अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव का महत्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग में अवैध तरीके से नेपाली मूल के लोग बैगों में भरकर शराब की बोतलें लेकर जा रहे हैं। ऐसे में व्यापार संघ की इन पर कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि बुधवार को व्यक्ति 25 बोतलों को बैगों में भरकर ले जा रहे थे। इनसे जब पूछताछ की गई तो वे लोग जवाब नहीं दे पाए और चेकिंग में इनके बैगों से शराब बरामद की गई। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर शराब बेचने वाले तीर्थ स्थलों को बदनाम करने में लगे हैं। इनके खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडा ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में चेकिंग अभियान लगातार जारी है। व्यापार संघ और पुलिस मिलकर अवैध शराब के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। यात्रा पड़ावों में शराब पहुंचाने वाले लोगों की धरपकड़ की जा रही है। यात्रा पड़ावों में बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे मांस को लेकर एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने कहा कि जो लोग अवैध तरीके से मांस की बिक्री कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्रशासन की ओर से कार्रवाही की जा रही है। इन्हें सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे यात्रा पड़ावों में इस प्रकार का कृत्य ना करें।