Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधपुलिस ने धरा सवारियों की आड़ में ड्राइवर और कंडक्टर कर रहे...

पुलिस ने धरा सवारियों की आड़ में ड्राइवर और कंडक्टर कर रहे थे चरस की तस्करी

विकासनगर: निजी बस के चालक और परिचालक को दून पुलिस ने दो किलोग्राम से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर सवारियों की आड़ में पहाड़ से चरस की तस्करी करते थे. बरामद चरस की कीमत 5 लाख रुपए है. बहरहाल बस को सीज करने की कार्रवाई की गई है.

बस से हो रही चरस की तस्करी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 10 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बस के जरिए पहाड़ी जनपदों से चरस को देहरादून सप्लाई किया जा रहा है.

2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद: सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक निजी बस जो बुंदियाद गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी, उसे रोककर तलाशी ली. इसी बीच सीट के नीचे बने केबिन के अंदर से 2 किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने बस चालक नसीम निवासी जीवनगढ़ और परिचालक तालिब निवासी भंडारी बाग को गिरफ्तार किया और थाना सहसपुर में संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत करवाया.

तस्कर उत्तरकाशी से लाते थे चरस: सहसपुर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वो देहरादून पुरोला उत्तरकाशी रोड पर काफी समय से बस चलाते हैं और पुरोला उत्तरकाशी क्षेत्र से चरस को सस्ते दामों में खरीदकर बस में छिपाकर देहरादून लाते हैं. उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा बस में चरस छिपाने के लिए सीट के नीचे एक अलग से केबिन बनाया गया था, ताकि वो पकड़े ना सकें. तस्कर देहरादून में चरस को महंगे दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते थे.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments