कांडा (बागेश्वर)। आजादी से पहले के कांडा इंटर कॉलेज में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं। विद्यालय में पेयजल का भी संकट बना हुआ है। इस वजह से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कांडा इंटर कॉलेज जिले के पुराने विद्यालयों में शामिल है। विद्यालय की छात्र संख्या 214 है। स्कूल में प्रवक्ताओं के 11 पद स्वीकृत हैं, जिनमें चार पद रिक्त चल रहे हैं। दो पदों की जिम्मेदारी अतिथि शिक्षक संभाल रहे हैं, जबकि राजनीति विज्ञान और भूगोल विषय को पढ़ाने वाला कोई नहीं है। विद्यालयों में एलटी शिक्षकों के 11 पद स्वीकृत हैं।
इसके सापेक्ष एक पद रिक्त चल रहा है। विद्यालय में पेयजल संकट भी लंबे समय से बना हुआ है। स्कूल के लिए जलस्रोत से अलग पेयजल लाइन बनी थी, जो जर्जर होकर टूट चुकी है। पेयजल की अव्यवस्था से मिड डे मील के लिए भी पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। प्रधानाचार्य त्रिभुवन लोबियाल ने बताया कि रिक्त पद और पेयजल की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। बजट मिलने पर पेयजल लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।