ऋषिकेश। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के समीप रविवार सुबह एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार सभी लोग कैटरिंग का काम करते हैं। दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए, जिनमें चार को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। शेष 9 घायलों का राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। श्रीनगर में भंडारे की बुकिंग निपटाकर सभी लोग मुजफ्फरनगर लौट रहे थे.देवप्रयाग के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत के अनुसार रविवार सुबह करीब 4:45 बजे कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना मिली कि कोडियाला से 4 किलोमीटर पहले देवप्रयाग की ओर एक लोडर वहां पलट गया है। सूचना पर पुलिस चौकी बछेलीखाल (तीन धारा) से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो तोताघाटी में एक पिकअप सड़क पर पलटा हुआ था।
जिसे चालक जावेद पुत्र इसराइल निवासी हनुमान चौक, सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश चला रहा था। पिकअप में सवार लोग श्रीनगर से भंडारा करके मुजफ्फरनगर जा रहे थे, जिसमें कुछ हलवाई और स्टाफ के लोग सवार थे.पिकअप के ब्रेक फेल होने के कारण व ढलान में रफ्तार पकड़ने के कारण वह सड़क पर पलट गई। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया। राजकीय चिकित्सा चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार चंदोला ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल, सोनू, रजत, और साजन को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. बाकी नौ घायल लोगों का ऋषिकेश चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। सुबह करीब 5 बजे सभी घायलों को चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है, भर्ती सभी घायलों की हालत ठीक है।