Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमची अफरा-तफरी देहरादून में घर के ऊपरी मंजिल में लगी आग

मची अफरा-तफरी देहरादून में घर के ऊपरी मंजिल में लगी आग

देहरादून। महंत रोड स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई है, जिससे नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियां जलकर राख हो गई हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बहरहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

मकान के ऊपरी मंजिल में लगी आग। शनिवार देर रात महंत रोड स्थित ज्ञान सिंह गोयल के मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गई। नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियों में आग लगने से आग ने भयानक रूप ले लिया। आनन-फानन में पीड़ित ज्ञान सिंह ने पुलिस को सूचना दी और सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन आग लगने से नमकीन से भरी पेटियां जलकर राख हो गई।

दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू। कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मकान ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं। मकान के ऊपरी तल पर नमकीन से भरी पेटियां रखी हुई थी। जो आगजनी में जलकर राख हो गई हैं। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments