इग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. मेजबान टीम के चयनकर्ताओं ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। चयनकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तानी टीम के भविष्य की जिम्मेदारियों को देखते हुए इन बड़े खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव
चयनकर्ताओं ने बाहर किये गए चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य की वजह टीम से बाहर होने वाले स्पिनर अबरार अहमद की जगह ऑफ स्पिनर साजिद खान को टीम में शामिल किया है। नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिए गया था, उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है.दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर को मुल्तान और तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को एक शून्य की बढ़त हासिल है।
दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तानी टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मेहरान मुम्ताज, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, साएम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा और जाहिद महमूद। पहले टेस्ट में करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुरुष टीम की चयन समिति में भी बड़ी तबदीली की थी, जिसमें पूर्व टेस्ट खिलाड़ी आकिब जावेद, अजहर अली, खेल विश्लेषक हसन चीमा और अंपायर अलीम डार को शामिल किया गया है. जबकि पूर्व टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक पहले से ही समिति का हिस्सा थे।