कोतवाली क्षेत्र के मलूकावाला मोड पर एक स्कूटर और कार के बीच टक्कर हो गई। वाहन की मरम्मत की मांग के लिए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान स्कूटर सवार के पक्ष में कई स्थानीय लोग आ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। सुबह कोतवाली में कार्रवाई की मांग के लिए दोनों पक्षों के लोग पहुंच गए। दोपहर में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।रविवार की शाम साढ़े चार बजे मलूकावाला में एक स्कूटर और कार की टक्कर हो गई थी।
कार में जौनसार बावर निवासी युवक सवार थे, जो बाबूगढ़ में रहे हैं। वहीं, स्कूटर पर बरोटीवाला का युवक सवार था। कार सवारों ने स्कूटर सवार की गलती बताते हुए उसे गाड़ी की मरम्मत करवाने के लिए कहा। स्कूटर सवार कार चालक की गलती बताते हुए स्कूटर की मरम्मत करवाने के लिए कहने लगा। बरोटीवाला निवासी युवक स्थानीय था। कई दुकानदार और स्थानीय लोग उसके पक्ष में आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। उपनिरीक्षक सनोज कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।