सेलाकुई थाना पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 65 मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान काटे। वहीं, पुलिस एक्ट के तहत 10 संदिग्ध लोगों पर 250-250 रुपये का अर्थदंड लगाया गया। थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, बहादुरपुर, पीठ वाली गली और शिवनगर बस्ती में मकानों में रह रहे किरायेदारों के सत्यापन की जांच की। थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने बताया कि जांच में 65 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। सभी के चालान कर आगे से अनिवार्य रूप से किरायेदारों का सत्यापन करवाने की चेतावनी दी गई। बताया कि क्षेत्र में घूम रहे 10 संदिग्ध लोगों को थाने में ले जाकर उनसे पूछताछ की गई। उसके बाद पुलिस एक्ट के चालान की कार्रवाई की गई है।
65 मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान काटे
RELATED ARTICLES