Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधविकासनगर में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त

विकासनगर में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त

अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। टीम ने हरबर्टपुर में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।एसडीएम विनोद कुमार को हरबर्टपुर क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में अवैध प्लॉटिंग में निर्माण की शिकायत मिली थी। एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज टीम के साथ भगत सिंह कॉलोनी पहुंचे।

वहां अंकित चौहान नाम के व्यक्ति की ओर से प्लॉटिंग में पक्की सड़क और मकानों की नींव का निर्माण किया जा रहा था। व्यक्ति ने प्लॉटिंग का ले आउट पास नहीं करवाया गया था। सहायक अभियंता ने बताया कि टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़ दिया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से पूरी पड़ताल के बाद किसी प्लॉटिंग में प्लॉट खरीदने की अपील की। टीम में जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू संजय जगूड़ी, अमरलाल और पुलिसकर्मी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments