लाखामंडल में यमुना से उप खनिज चोरी करके लाए जा रहे तीन वाहनों को तहसीलदार ने सीज कर दिया। पकड़े गए वाहनों में दो पिकअप और एक ट्रैक्टर-ट्राॅली शामिल है। कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेज दी गई है। चकराता तहसीलदार दयाराम ने बताया कि वाहन चालकों के पास से उप खनिज के अभिवहन से संबंधी कागजात नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कानूनगो व राजस्व निरीक्षक अनिल कुकरेती, पुलिस चौकी लाखामंडल के प्रभारी जसपाल गुसाईं, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक प्यारेराम शर्मा, जयलाल शर्मा, सीताराम आदि उपस्थित रहे।
चकराता में अवैध खनन में दो पिकअप और एक ट्रैक्टर-ट्राॅली सीज
RELATED ARTICLES