विकासनगर। खाद्य पदार्थों में थूकने के मामले को लेकर एसएसपी के निर्देश पर विकासनगर कोतवाली और सेलाकुई थाना पुलिस ने क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। इस दौरान किसी भी होटल और रेस्टोरेंट के किचन में सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला। पुलिस ने प्रतिष्ठान संचालकों को किचन में हर हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। वहीं, कर्मचारियों का सत्यापन न करवाने पर 42 प्रतिष्ठान संचालकों के पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए। जबकि, दो होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को अच्छी साफ-सफाई के लिए कोतवाली प्रभारी और महिला उपनिरीक्षक ने गुलाब का फूल दिया गया।विकासनगर क्षेत्र में सीओ भाष्कर लाल शाह और कोतवाली प्रभारी राजेश साह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 होटलों और रेस्टोरेंट के किचन में सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा और कर्मचारियों के सत्यापन की जांच की गई। सभी प्रतिष्ठानों के किचन में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे थे।
सीओ ने प्रतिष्ठान संचालकों को जल्द से जल्द किचन में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। कहा कि कैमरे में कोई भी कर्मचारी संदिग्ध हरकत करते नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस दें। कहा कि अगली बार निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों का सत्यापन नहीं करवाने पर 22 प्रतिष्ठान संचालकों पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, बाजार चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल, डाकपत्थर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी, उपनिरीक्षक सनोज कुमार आदि शामिल रहे।सेलाकुई क्षेत्र में थाना प्रभारी शैंकी कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुलिस ने 20 होटलों और रेस्टोरेंट में जांच की। यहां के भी सभी प्रतिष्ठानों के किचन में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। प्रतिष्ठान संचालकों ने अपने कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं करवाया था। पुलिस ने 20 प्रतिष्ठान संचालकों पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की।